अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. लवन थाना क्षेत्र के बगबुड़ा में सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें सड़क किनारे बैठी गाय से एक बाइक टकरा गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दो की स्थिति सामान्य है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. बाइक सवार तीनों लोग खेरा दतान के रहने वाले हैं.

घायलों के नाम-

  • जुगनू चंदेल, जिसकी हालत गंभीर है.
  • जनक डहरिया, घायल है.
  • मनीष कठत्रेय की हालत भी सामान्य है.

बता दें कि सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. शासन ने रोका-छेका अभियान की शुरुआत तो की है. लेकिन जमीनी स्तर पर योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को ही लवन से 15 किमी दूर कसडोल में भी एक एक्सीडेंट की खबर है. जिसमें एक शख्स ट्रक की चपेट में आते-आते बचा. गनीमत रही कि ज्यादा चोट नहीं आई. वहीं सेल गांव में मवेशी को बचाने के चलते एक ट्रक घर में जा घुसा. अब सवाल ये है कि इस तरह से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है और इन पर विराम क्यों नहीं लगाया जा रहा है ? क्या प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है ?

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें