अयोध्या. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार को माई स्टोन न. 79.6 पर हलियापुर थाना क्षेत्र में दो बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी पर पहुंचें यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों ने पहुंचकर एंबुलेंस से दोनों घायलों को सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे युवक रबीन का प्राथमिक उपचार करते हुए हालत गंभीर देख जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया.
मऊ जिला के थाना रानीपुर अन्तर्गत चिलविशाव निवासी रबीन पुत्र शिवलाल राम 30 वर्ष रविवार को बाइक से आजमगढ़ निवासी अपने साथी राजेश कुमार पुत्र सकलदेव 28 वर्ष के साथ पल्सर मोटरसाइकिल एच आर 87 के 1715 से हरियाणा के फरीदाबाद से लखनऊ पहुंचे वहां से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़ जा रहा थे. बाइक रबीन चला रहा था. बताया जा रहा है, हलियापुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 79.6 के पास पहुंचा ही था कि नींद की झपकी आने से बाइक डिवाइडर से टकरा गई.
हादसे में बाइक सेफ बच गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से राजेश कुमार और रबीन को सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया जहां पर डॉ. अरविन्द कुमार मौर्या ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया और रबीन कुमार का प्राथमिक उपचार करते हुए हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक