जौनपुर. सरपतहा थाना क्षेत्र दूगौली गांव में पुलिया से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. घटना रविवार रात लगभग 9 बजे की है. बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बटाउ वीर गांव निवासी निहाल कुमार मिश्रा अपनी बुआ के घर गया हुआ था. इस दौरान ये हादसा हो गया.
देर रात अपने साथी विशाल कुमार गौड़ के साथ युवक बाइक से गया हुआ था. जब ये दोनों दुगौली बाजार से कुछ आगे बढ़े तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई. दोनों गंभीर रूप के घायल अवस्था में सड़क के किनारे के पड़े हुए थे. किसी तरह से परिजनों को इस दुर्घटना की जानकारी हुई तो दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया.
पुलिस ने दोनों युवकों की लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि बाइक की रफ्तार तेज होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें