मार्च की शुरूआत में ही देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी की शुरूआत हो गई है. हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आपको बाइक चलाना पसंद है तो तेज गर्मियों की शुरूआत से पहले बाइक में कुछ चीजों का ध्यान रखने से आपको गर्मियों में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
टायर प्रेशर को रखें मेंटेन
किसी भी वाहन के लिए उसका टायर सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है इसलिए इसके प्रेशर को हमेशा मेंटेन रखना बहुत आवश्यक होता है. टायरों के लिए प्रेशर सर्दियों और गर्मियों के लिए अलग-अलग होता है इसलिए आपको अपनी बाइक के यूजर मैनुअल के अनुसार अपनी बाइक के टायर प्रेशर को मेंटेन रखना चाहिए. यदि वाहन के टायर प्रेशर को मेंटेन न रखा जाए तो इससे माइलेज कम होने के साथ ही दुर्घटना होने की भी संभावना बढ़ जाती है.
इंजन ऑयल
यदि आपकी बाइक के रेडिएटर में कूलेंट पड़ता है तो उसको भी जांच लें और गर्मियां आने से पहले उसकी मात्रा भी पूरी करवा लें, ताकि आपका इंजन ठंडा बना रहे. साथ ही जब भी बाइक की सर्विस कराएं तो उस दौरान इंजन ऑयल बदलना सबसे जरूरी होता है, ताकि इंजन स्मूथ रहे. हो सके तो 1500-2000 किलोमीटर चलने पर बाइक के इंजन ऑयल की जांच करवा लें.
एयर फिल्टर
जो लोग बाइक को अच्छे से रखते हैं, उन्हें इस बात का जरूर पता होगा कि बाइक के लिए एयर फिल्टर का साफ होना कितना जरूरी होता है. वहीं कुछ लोग इस बात को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ बाइक का इंजन ऑयल बदलवाते हैं और एयर फिल्टर साफ या बदलते नहीं. इससे भी बाइक के एवरेज और परफॉर्मेंस पर असर होता है.
सर्विस सेंटर पर करें यह काम
ज्यादातर कंपनियों के सर्विस सेंटर पर बाइक को सर्विस करवाने के समय ग्राहकों को अलग जगह बैठाया जाता है लेकिन अगर आप बाइक को सर्विस सेंटर पर सर्विस करवाते हैं तो मेकैनिक से मिलकर उसे बाइक में आ रही परेशानियों को भी बताना चाहिए. इससे आपकी बाइक में आने वाली खामियों को समय रहते दूर किया जा सकता है.
बैटरी
समय-समय पर बाइक की बैटरी को भी चेक कर लेना चाहिये. इस बात पर भी ध्यान देना बिलकुल नहीं भूलना चाहिये कि बैटरी में कहीं कोई लीकेज तो नहीं है अगर ऐसा है तो तुरंत ठीक करा लेना ही बेहतर होता है.
पूरा न भरें फ्यूल टैंक
बहुत सारे लोग अपनी बाइक के फ्यूल टैंक को पूरा भरा लेते हैं, जो कि गर्मियों के मौसम में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि गर्मी के कारण तेल फैलता है और अगर टैंक में जगह नहीं होगी फ्यूल के बाहर छलकने और आग लगने का भी खतरा रहता है इसलिए गर्मियों में वाहनों के फ्यूल टैंक को थोड़ा कम ही भरना चाहिए.
स्पार्क प्लग
इसके अलावा अधिकतर देखने में आता है कि लोग बाइक के स्पार्क प्लग में आने वाली परेशानी पर ध्यान नहीं देते, जिस वजह से कई बार बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत देने लगती है इसलिए ये बेहद जरूरी है कि हर बार 1500-2000 किलोमीटर पर बाइक के स्पार्क प्लग को बदला जाए. साथ ही आप खुद भी स्पार्क प्लग रेंच की मदद से इसे खोलकर रेगमाल से साफ कर के वापस बाइक में लगा सकते हैं.
- 148 करोड़ की लागत से बना ‘GG Flyover’ अब होगा शुरू: भोपाल के 2734 मीटर लंबे ब्रिज का CM डॉ. मोहन करेंगे लोकार्पण
- JDU को बड़ा झटका, 3 बार के विधायक रहे डॉ. प्रमोद सिंह का हार्ट अटैक से निधन, पार्टी में शोक की लहर
- थाने में विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति पर जीतू पटवारी का हमला, कहा- जनता से उगाही कर बनती है लाल डायरी, इन मुद्दों पर सरकार से पूछे तीखे सवाल
- राजधानी में डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा: पहले मां फिर बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर बेटी के शव के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी ऑटो चालक महिला सहयोगी के साथ हुआ गिरफ्तार…
- …स तीर्थराजो जयति प्रयागः… CM योगी समेत पूरे मंत्रिमंडल ने लगाई संगम में डुबकी, देखिए Video