रायपुर। राह चलते हुए लोगों की वाहन चोरी और मोबाइल चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गए तीन आरोपियों से चार मोटरसाइकिल बरामद किया गया. आरोपियों को धारा 394 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दुर्गेश साहू  8 अगस्त को रात करीबन 10.30 बजे अपने एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एलसी 2982 में सवार होकर घर वापस जा रहा था, इस दौरान बजरंग पावर के पास तीन अज्ञात लड़के ने जबरन मारपीट कर उससे एक्टिवा और मोबाइल को लूट कर भाग गए थे. विवेचना के दौरान आरोपियों का पतासाजी कर बरगढ़ उड़ीसा के नब्बू राइस मिल में काम कर रहे आरोपी को पकड़ कर एक्टिवा को बरामद कर पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 सीडब्ल्यू 7228, सीजी 04 एलवी 7620 और सीजी 10 एजी 4034 को चोरी करना कबूल किया. इस तरह से आरोपियों के कब्जे से एक लाख 20 हजार रुपए कीमत की 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई.

पकड़े गए आरोपियों में 19 वर्षीय अश्विन सोनी पिता मिट्ठू लाल सोनी निवासी लाख डबरी, थाना सलीह, जिला बलौदा बाजार, 21 वर्षीय रमले गिरी पिता जहर गिरी निवासी बगदरी, थाना सलेहा, जिला बलौदा बाजार और 23 वर्षीय सूरज सारथी पिता मंगतू सारथी निवासी नवागांव, थाना बसना, जिला महासमुंद शामिल हैं, जिन्हें आईपीसी की धारा 394 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.