महोबा. महोबा में तैनात एक सिपाही अखिलेश कुमार की फतेहपुर जिले में बाइक चोरी हो गई थी. उनके भाई बाइक लेकर अमौली (फतेहपुर) में एक शादी में शामिल होने के लिए आए थे. जहां चोरी की ये वारदात हुई. घटना के एक हफ्ते बाद एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद महोबा में तैनात सिपाही अखिलेश कुमार ने फतेहपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. सिपाही ने अपने दर्द को वीडियो के माध्यम से बयां किया है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में कॉन्स्टेबल बोल कह रहा है कि 9 नवंबर को उनकी बाइक चोरी हुई. जो फतेहपुर के अमौली से चोरी हुई है. इसकी सूचना अमौली चौकी के आलोक कुमार को दी थी. आवेदन देने के एक हफ्ते बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज की. मैनें यहां से कई बार फोन किया. सीओ साहब से बात की तब जाकर एक हफ्ते बाद शिकायत दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें : Jhansi Medical College fire incident : हटाए गए कॉलेज के प्रधानाचार्य, तीन अन्य पर भी गिरी गाज

फतेहपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

अखिलेश कुमार आगे कह रहे हैं कि घटना के वीडियो और फोटो भी हैं. जिसके बारे में एसपी को भी बताया गया है. लेकिन ये सब होने के बाद भी इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अखिलेश कुमार ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस मामले में जल्द कार्रवाई हो.