कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है, यहां नगर निगम की सरकारी कार से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इधर घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने चक्का जाम कर दिया। 

25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, राजस्थान से स्मैक लाकर शिवपुरी सहित अन्य जिलों में करता था सप्लाई

मिली जानकारी के अनुसार घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के लक्कड़ खाना पुल के पास की है।बाइक सवार युवक दीपक सौनवार कार की साइड से टकराया और सिर के बल सड़क पर गिरा। सिर में चोट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने लक्कडख़ाना के पास चक्काजाम कर दिया। लोग कार चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 3 क्लासरूमः आने और जाने का एक ही रास्ता, जिला प्रशासन ने लगाया सील

दरअसल हादसे के बाद युवक को आसपास के लोग तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m