निशांत राजपूत, अमित पवार, सिवनी/बैतूल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। प्रदेश के सिवनी जिले में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं बैतूल जिले में बस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में सिवनी – मंडला मार्ग पर सड़क हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस को जला दिया। दरअसल यह घटना सिवनी – मंडला मार्ग के बंजारी गांव की है। साढ़े छह बजे के लगभग जब 50 वर्षीय बाइक चालक जगदीश पिता डोलचंद परिहार निवासी माहुलझीर अपने गांव जा रहा था उसी दरमियान तेज रफ्तार नंदन ट्रेवल्स की यात्री बस ने बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
दुर्घटना की जैसे ही खबर मृतकों के परिजनों और क्षेत्रीय लोगों को लगी, मौके पर पहुंचे ओर कुछ देर बाद बस को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही बस जलकर राख हो गई थी। हालांकि घटना के दौरान ही बस के यात्रियों के उतर जाने से बस जलने से कोई जनहानि नहीं हुई।
इधर बैतूल जिले में बस ने आयसर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 10 से 15 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को मुलताई उपचार के लिए भिजवाया गया। वहीं दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। बस सूत्र सेवा कंपनी की बताई जा रही है। बस मुलताई की ओर जा रही थी तभी साईखेड़ा थाना क्षेत्र के ससुंदरा बैरियर के पास यह घटना हो गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक