सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के भूदोली चौराहे पर फाइनेंस की रिकवरी टीम पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना और कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब चार-पांच किलोमीटर पैदल दौड़कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया।
संदिग्ध मानकर रोका था, कर दी फायरिंग
भूदोली चौराहे पर खड़ी रिकवरी टीम ने बदमाशों को संदिग्ध मानकर रोका तो वे गच्चा देकर डेरा की तरफ भाग गए। जब रिकवरी टीम ने उनका पीछा किया तो बाइक गिरने पर वे उसे छोड़कर टीलों की तरफ भाग गए। टीम उनका पीछा करती रही तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। सीओ बाबूलाल विश्नोई भी मौके पर पहुंचे। पुलिस जवानों ने बदमाशों के पीछे दौड़कर ग्रामीणों की सहायता से रेतीले टीलो में करीब चार किलोमीटर पैदल दौड़कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया।
बिना नंबर की बाइक पर भाग रहे थे
पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने बताया कि बानसूर निवासी आरोपी धनपत गवारिया और सोनू गोठवाल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर नीमकाथाना कस्बे से बाइपास की तरफ जा रहे थे।