
विकास कुमार सहरसा. जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है. दरअसल धुड़खेल होली के दौरान एक युवक ने बाइक सवार युवक पर कीचड़ फेंक दिया, जिससे नाराज बाइक चालक ने किशोर को गोली मार दी. गोली लगने से युवक जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सहरसा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कीचड़ फेंकने से नाराज युवक ने मारी गोली
पूरा मामला जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के एकाढ़ कोसी बांध के पास की है. घटना उस समय हुई जब धुड़खेल के खेल में मस्ती के दौरान नाबालिग ने कीचड़ फेंक दिया, जो वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार अनजान व्यक्ति पर जा गिरा. इससे गुस्साए बाइक सवार पहले तो धमकी देकर चला गया और बाद मे एक बाईक पर सवार 3 अज्ञात लोगों ने वापस आकर पिस्तौल से कीचड़ फेंकने वाले लड़के पर गोली चला दी. गोली नाबालिग लड़के के पैर में लगी है, जिससे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा.
उत्सव के बीच पसरा मातम
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नौहट्टा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. फिलहाल आरोपी बाइक सवार के पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और होली के उत्सव के बीच घायल युवक के परिवार में मातम पसर गया है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- रोहतास में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, आपसी विवाद को लेकर हुए बहस में चाकू से वार कर हत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें