रायपुर. राजधानी में बढ़ते अपराध की कड़ी में रविवार को कैनाल रोड पर सुबह-सुबह हुई लूट और चाकूबाजी की घटना और जुड़ गई. बाइक सवार दो युवकों ने एक राहगीर को चाकू मारकर उससे नगदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. इस संबंध में राहगीर ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है.
एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक, रविवार सुबह 2 मोटरसाइकिल चालकों ने एक राहगीर पंकज कुमार से उसका मोबाइल छीनने के साथ चाकू भी मार दिया. इस पर सिविल लाइन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एएसपी ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मोटरसाइकिल का नंबर भी नहीं आया है. अभी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, साथ ही उस एरिया का टावर डंप भी ले रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. अभी विवाद की बात सामने नही आई है. प्रार्थी ने बताया है कि किसी अनजान ने उसके साथ यह घटना की है.