प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र का एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. जहां सोमवार की दोपहर स्कूल से लौट रहे कक्षा 11 के छात्र को रास्ते में रोककर दर्जनों लोगों ने जमकर पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 7 सेकेंड के वीडियो में बेरहमी से बाइक पर ही डंडे से उसकी पिटाई की जा रही है. फिलहाल वीडियो के आधार पर पुलिस मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर रही है.

दरअसल, पट्टी नगर के निवासी गंगाराम जायसवाल का पुत्र आर्यन जायसवाल (17) नगर के सेंट जेवियर स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है. सोमवार को जब आर्यन स्कूल से छुट्टी होने के बाद वापस अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रहा था तो इसी दौरान पट्टी ढकवा मार्ग के पक्के तालाब के सामने बाइक सवार एक दर्जन से अधिक लोगों ने उसे रोक लिया. जब तक वह कुछ समझ पाता कि उसकी डंडे से इस कदर पिटाई की कि वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा.

इसे भी पढ़ें: बिहार से प्रतापगढ़ पहुंचा एसपी का फैन, IPS सतपाल अंतिल भी देखकर रह गए हैरान

घटना स्थल पर मौजूद किसी ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 7 सेकेंड के वीडियो में बाइक पर गिरे छात्र को हमला करने वाले लोग बेरहमी से पीट रहे हैं. उनके हाथ में डंडे भी हैं. उनके इरादे भी ठीक नहीं दिखलाई पड़ रहे हैं. मुख्य मार्ग पर तमाम लोग कुछ दूर खड़े होकर इसको देख भी रहे हैं, लेकिन उनकी गुंडागर्दी के आगे किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई.

इसे भी पढ़ें: मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों IT का छापा, 27 घंटे से चल रही छापेमारी

फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर मामले में पुलिस जांच कर रही है. दूसरी तरफ घायल छात्र के सिर में 5 टांके लगे हुए हैं. उसकी तबीयत में सुधार है. परिवार के लोग उसे लेकर स्कूल भी गए थे. जहां पर अभिभावकों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले को लेकर पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. अभी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है.