सहरसा/ विकास कुमार। जिले के बसनही थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस की टीम पर हमला किया है, इस दौरान अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली से एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल चौकीदार का नाम राजेन्द्र पासवान बताया जाता है जो बसनही थाना में कार्यरत है।
अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी…
अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली चौकीदार के बांह में जाकर लगी। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बसनही थाना अध्यक्ष कुछ पुलिस बलों के साथ बसनही थाना क्षेत्र के संथाली टोला के समीप सड़क पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों को रोकने का प्रयास किया इसके बाद अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी और गोली पुलिस टीम शामिल चौकीदार को जा लगी।
एक गिरफ्तार, अन्य फरार…
घटना के बाद जब पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ा तो अपराधी मकई के खेत मे भाग गए जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर एक अपराधी को धर दबोचा। हालांकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। इधर घटना के बाद मौके पर जिले के एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे फिलहाल अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें