Bihar News: राजधानी पटना से सट्टे पालीगंज के इमामगंज थाने के इमामगंज बाजार में अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार नागेंद्र गुप्ता को गोली मार दी. गोली दुकानदार के हाथ में लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी पिस्टल लहराते हुए भाग निकले. मंगलवार के दिन हुई फायरिंग की घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. घायल दुकानदार को आस पड़ोस के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. घायल दुकानदार नागेंद्र गुप्ता की इमामगंज बाजार में जुली वस्त्रालय नाम की कपड़े की दुकान है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बाजार वासियों से मिली जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यवसायी अपने दुकान पर बैठा था. इस बीच बाइक सवार 2 युवक उसके दुकान पर पहुंचे और गमछा दिखाने को कहा. अभी दुकानदार गमछा दिखाने के लिए उठा ही था कि एक युवक ने गोली चला दी और भाग निकले. गोली नागेंद्र के हाथ में लगी है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान से एक खोखा बरामद किया है. पुलिस अपराधियों को पहचानने और पकड़ने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
‘पुलिस के गिरफ्त में होंगे अपराधी’
घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज एसडीपीओ-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के इमामगंज बाजार में एक कपड़ा दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. अपराधी शीघ्र ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें