Bihar News: राजधानी पटना के मनेर में गुरुवार की शाम लोदीपुर गांव के पास एनएच- 30 पर ऑटो सवार दंपति से 2 बदमाशों ने 2 लाख रुपए छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में दंपति ने मनेर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जाता है कि लोदीपुर गांव निवासी वासुदेव राय के पुत्र राजेंद्र प्रसाद सिंह अपनी पत्नी के साथ दानापुर के स्टेट बैंक से 2 लाख रुपए निकासी कर ऑटो से घर लौट रहे थे. 

पैसे छीनकर फरार

इस बीच पति और पत्नी जैसे ही ऑटो से उतरकर घर जाने लगे. इसी मौके का फायदा उठाकर बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने लोदीपुर के लालू मार्केट के पास से 2 लाख रुपए का बैग छीन कर फरार हो गए. इसके बाद पति और पति ने हो हल्ला किया. हो हल्ला को सुनकर आस पड़ोस के लोग बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन दोनों बाइक सवार भागने में सफल रहे. 

पुलिस को दी सूचना 

वहीं, पीड़ित राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच पड़ताल की. इस संबंध में मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि दंपति के साथ 2 लाख रुपए की छिनतई हुई है. इस मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई के लिए जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: अगले 2 दिन बारिश के आसार, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट