बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ लुटेरों ने लूट का विरोध करने पर गुड़ व्यापारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है. बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जिस समय व्यापारी 4 लाख रुपए लेकर घर से मंडी जा रहा था. वहीं वारदात से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर हाईवे पर जाम लगा दिया है.

मामला बुलंदशहर के कोतवाली स्याना का है. जानकारी के मुताबिक स्याना निवासी गुड़ व्यापारी प्रदीप अग्रवाल आज सुबह अपने घर से मंडी जा रहा थे. वह घर से कुछ दूर पहुंचे ही थे कि गोपाल जी डेरी के पास बाइक सवार बदमाशों ने व्यपारी से लुट का प्रयास किया और विरोध करने पर बदमाशों ने गुड़ व्यापारी को गोली मार दी. आनन- फानन में व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां गंभीर हालत के चलते व्यापारी को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया था, जहां अस्पताल में घायल व्यापारी की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें – UP में मतगणना के बाद फूटा ऑडियो बम, अधिकारी ने बताया- बदली गई थी EVM, अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट को लिखी चिट्ठी

गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद कर हाईवे पर जाम लगा दिया है. स्थानीय व्यापारियों ने वारदात में शामिल बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर पुलिस को चेतावनी दी है. जांच में यह भी सामने आया था कि व्यापारी पर 60 लाख रुपए को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस इस एंगल पर भी जांच में जुटी है.