Bihar News: बिहार में लगातार प्रशासन और शासन के दावे क्राइम को लेकर पूरी तरह से फेलियर नजर आ रहा है. व्यवसायी से लेकर आमजन सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं. लगातार हत्या, लूट, छिनतई की घटना में वृद्धि हो रही है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. मामला पटना से सेट मनेर की है. दरअसल, मनेर में बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार व्यवसायी के साथ लूट का प्रयास किया. विरोध करने पर व्यवसायी के मुंशी और गाड़ी के ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा गाड़ी और व्यवसायी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. 

व्यवसायी को लगी गोली

गोलीबारी के दौरान व्यवसायी के हाथ में गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि गाड़ी के कई हिस्सों में गोलियां भी लगी है. जिसके साफ तौर पर निशान दिख रहे हैं. व्यवसायी मनेर थाना क्षेत्र के दोस्त नगर का रहने वाला मनोज कुमार गुप्ता का पुत्र पिंटू उर्फ निशांत बताया जा रहा है. वहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि किराना के थोक व्यवसायी व शेरपुर पश्चिमी पंचायत के दोस्त नगर निवासी मनोज कुमार गुप्ता के पुत्र निशांत उर्फ पिंटू अपनी कार से ड्राइवर विनय कुमार व मुंशी के साथ नौबतपुर से तकादा कर लौट रहे थे. 

लूटपाट की कोशिश की

दानापुर के उसरी से मनेर के सराय होते छितनावां निकलने वाली नई सड़क पर महुआरी बागीचा के समीप 5 बाइकों पर सवार लगभग एक दर्जन की संख्या में सवार अपराधियों ने व्यवसायी के कार को ओवरटेक कर रूकवाना चाहा, मगर रितेश अपराधियों के मंसूबे को भांप कर अपने ड्राइवर को तेज गति से कार भगाने को कहा. ड्राइवर कार की स्पीड बढ़ा कर भागने लगा, तो बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक करने के बाद कार के ही आगे बाइकों को लगाकर रास्ता रोक दिया. उसके बाद बदमाशो ने ड्राइवर व मुंशी साथ मारपीट करते हुए कार का सीसा तोड़ दिया. उसके बाद लूटपाट करने की कोशिश की. 

जांच में जुटी पुलिस

जिसका विरोध निशांत उर्फ पिंटू ने किया, तो अपराधियों ने गोली चला दी. जिससे उसके हाथ मे गोली लगने से निशांत उर्फ पिंटू गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं, अपराधियों ने गाड़ी के कई हिस्सों में भी गोलियां दागी. जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वही घायल को ड्राइवर और उसके मुंशी ने उसी कार से दानापुर ले गए, जिसके बाद उसे दानापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत चिंता जनक बताई जाती है. वहीं घायल व्यवसायी के ड्राइवर को मनेर पुलिस अपने साथ ले जाकर घटनास्थल पर जांच के लिए जुटी रही.

ये भी पढ़ेंBihar News: तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- ‘भाजपा के जितने बड़े नेता है, सब मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं’