महासमुंद. प्रेमिका के शौक पूरे करने और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए एक युवक ने अपराध का रास्ता चुना. लेकिन आखिरकार कानून के लंबे हाथ से नहीं बच पाया और साथी के साथ धरा गया.
पिछले दिनों एक महिला, नागरिक सहकारी बैंक से 49,000 रूपये निकाल कर अपने ग्राम लोहारडीह जा रही थी कि ग्राम शोरिद के पास दो अज्ञात युवकों ने मोटर साइकिल से पीछा कर रूपयों से भरा बैग छिनकर भाग गए. महिला की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस, सायबर सेल और आस पास थाने की टीम ने नाकेबंदी किया परन्तु आरोपी युवकों का पता नही चला. पुलिस ने जब मोटर साइकिल के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता किया तो पता चला कि उनकी गाड़ी एक नवम्बर को रायपुर रेल्वे स्टेशन से चोरी हो चुकी थी, जिसकी सूचना उसने निकटतम थाने में दी थी.
चार टीमों का किया गया गठन
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये अपराधियों तक पहुंचने के लिये सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की चार टीमें बनाई. टीम ने शहर और शहर से रायपुर, बागबाहरा, राजिम, सरायपाली आदि की ओर जाने वाले मार्गों का सीसीटीवी फुटेज को प्राप्त कर अध्ययन करने लगी. टीम ने आरोपियों के घटना को अंजाम देने से पहले आने का मार्ग एवं घटना को अंजाम दे कर भाग जाने के मार्गो की पहचान तो कर ली, लेकिन आरोपी गिरफ्त से बाहर थे.
फुटेज से मिला आरोपियों का सुराग
आखिरकार टीम को मुखबीर से सूचना मिली की सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिये से मिलता-जुलती शक्ल वाला युवक आरंग के पास ग्राम भिलाई में रह रहा है. टीम ने ग्राम भिलाई में रेड उस युवक से कडाई से पूछताछ किया तो वह टूट गया और उसने बताया कि ग्राम शोरिद में महिला से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपना हुलिया बदलने के लिए सर का मुन्डन एवं दाढी-मूछ कटवा लिया है.
प्रेमिका के लिए खरीदी नई गाड़ी
इसी बीच टीम को सूचना मिली की खल्लारी के पास ग्राम तेलीबांधा का रहने वाला युवक ने अपनी प्रेमिका के लिए एक नई गाड़ी खरीदी है, जिसके बाद टीम ने रायपुर मे घेराबंदी कर उस युवक को पकडा और कडाई से पूछताछ कि तो उसने ऐशोअराम की जीवन जीने के लिए तथा अपनी प्रेमिका की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने साथी के साथ मिलकर विभिन्न 08 नग मोटर सायकल एवं लूट की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने आरोपी बीरबल दीवान पिता रामाधिन दीवान (28 वर्ष) निवासी ग्राम तेलीबांधा थाना खल्लारी हालमुकाम कृष्णा नगर रायपुर औऱ रूपेन्द्र साहू पिता राधेश्याम साहू (33 वर्ष) निवासी ग्राम तेलीबांधा थाना खल्लारी हालमुकाम ग्राम भिलाई थाना आरंग रायपुर से चोरी की 8 मोटर साइकिल, लूटी गई रकम 31,000 रूपए जब्त की.