लखनऊ. बाइकबोट घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपियों की 394.42 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत संपत्तियां कुर्क की गई है. जीआईपीएल (GIPL) और उसके प्रमोटर संजय भाटी ने अपने साथियों संग मिलकर ये घोटाला किया था. ये लोग बाइक बोट और बाइक टैक्सी सेवा के नाम पर आकर्षक स्कीम लालच देकर लोगों को फंसाते थे.

स्कीम का लालच देकर आरोपी निवेशकों के करोड़ो की रकम निवेश करा ली थी. बाद में इस रकम को शैक्षिक संस्थानों और ट्रस्टों में ट्रांसफर किया गया था. निवेशकों से बाइक टैक्सी के नाम पर कम्पनी ने मासिक किराया, ईएमआई और बोनस देने का भी झांसा दिया गया था. कई कंपनियों में लूटी गई रकम को ट्रांसफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : ठगों की हिम्मत तो देखो… आईजी पीएसी तक को नहीं छोड़ा, आतंकवादियों से बातचीत का आरोप लगाते हुए की डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश

इतना ही नहीं, इस रकम से मेरठ में अचल संपत्तियां खरीदी गई. बाद में बैंको में गिरवी रखी गई इन संपत्तियों को घोटाले की रकम से आरोपियों ने छुड़ाया था. ईडी ने इससे पहले 220.78 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी.