कानपुर देहात. बिकरू कांड में मुठभेड़ में मारे जा चुके अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को मुख्य मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी. इसके बाद न्यायालय ने जमानत प्रपत्र को सत्यापन के लिए भेजा था, लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी जमानत सत्यापन नहीं हुआ. इस पर न्यायालय ने नाराजगी नौबस्ता व पनकी थाना प्रभारी के साथ ही यूको बैंक अर्मापुर शाखा प्रबंधक को जवाब देने के लिए तलब किया है. मामले में सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तिथि नियत की है.
बता दें कि चौबेपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर गैंगस्टर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी. घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी. कई लोग घायल हो गए थे. मामले में पुलिस ने अमर दुबे की पत्नी खुशी पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती के साथ ही फर्जी दस्तावेज लगा सिम लेने का मुकदमा दर्ज किया था. मामले में किशोर न्याय बोर्ड से खुशी की जमानत मंजूर हो गई थी. मुख्य मामले में उसकी जमानत याचिका के लिए बचाव पक्ष को सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा.
इसे भी पढ़ें – Kanpur News : सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी खुशी दुबे की रिहाई में लगेगा वक्त, जानिए वजह
बचाव पक्ष की प्रार्थना पत्र को स्वीकारते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 4 जनवरी को खुशी की जमानत मंजूर की थी. बचाव पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को एडीजे 13 पॉक्सो शैलेंद्र कुमार वर्मा की अदालत में पेश किया था. इस पर न्यायालय ने डेढ़-डेढ़ लाख की दो जमानतें दाखिल करने के आदेश दिए थे. बचाव पक्ष ने 9 जनवरी को न्यायालय के आदेश पर जमानती प्रपत्र कोर्ट में पेश कर दिए थे. न्यालय ने उनके सत्यापन के आदेश दिए थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक