शब्बीर अहमद, भोपाल। सड़कों पर पटाखे फूटने जैसी तेज आवाज निकालती (बुलेट) बाइक चालकों के खिलाफ राजधानी भोपाल में कार्रवाई की जा रही है। तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर बाइकों को शहर में घुमाने वाले बाइकर्स पर पुलिस की टेढ़ी नजर है। पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने 200 से ज्यादा बाइकर्स पर कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस ऐसे बाइकर्स से लगभग 17 लाख का जुर्माना भी वसूल चुकी है।

बता दें कि महंगी बाइक को मॉडिफाइड करा कर उन्हें शहरों में घुमाना आजकल के रईसजादे युवाओं का शौक बन गया है। इससे न सिर्फ यातायात व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ता और लोगों को परेशानी होती है बल्कि एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है। यह शौक अब राजधानी भोपाल में युवकों पर भारी पड़ रहा है, क्योंकि ऐसी बाइक्स को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसीपी सचिन अतुलकर का कहना है कि ये नियमों के विरुद्ध है और ऐसे बाइकर्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। भोपाल में ऐसी मॉडिफाइड बाइक्स को लेकर कार्रवाई 30 अप्रैल से शुरू हुई थी। 30 अप्रैल से 7 अप्रैल तक 200 से ज्यादा वाहन जब्त किए गए है।

वहीं 17 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। ऐसे वाहनों पर कम से कम 6 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इन बाइक्स की ध्वनि का मानक 70 डेसीबल होना अनिवार्य होता है। मॉडिफाइड बाइक्स का ध्वनि का मानक 70 डेसीबल के पार हो जाता है। सड़कों पर चलने वाले दुपहिया वाहनों के लिए भी यह नियम बनाया गया है। हालांकि कंपनी जो बाइक्स बनाकर भेजती हैं उनमें लगे साइलेंसर का ध्वनि मानक 70 डेसिबल ही होता है, लेकिन साइलेंसर जब तेज आवाज का लगाया जाए तो यह मानक को पार कर जाता है।

इसी के चलते अब भोपाल पुलिस ऐसी बाइक पर कार्रवाई कर रही हैं लेकिन अब देखना यह है कि पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसी बाइक्स को मॉडिफाइड कराने वाले युवक कितना सबक लेते हैं। इसी तरह तेज ध्वनि निकालने के मॉडिफाइड करने वाले मिस्त्री और साइलेंसर बेचने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी या नहीं? यह शहर की जनता जानना चाहती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus