रायपुर– जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) और बसपा महागठबंधन ने विधानसभा में अपना नेता लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को चुना है. सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी सूचना विधानसभा सचिवालय को भेज दी गई है.हालांकि जोगी की पार्टी से खुद अजीत जोगी और उनकी पत्नी रेणु जोगी चुनाव जीती हैं. लेकिन पार्टी ने धर्मजीत सिंह को अपना नेता चुना है.
बता दें कि धर्मजीत सिंह इस बार जेसीसीजे से लोरमी विधानसभा से चुनाव लड़े और भारी मतों से जीते. धर्मजीत सिंह चार चुनाव जीते चुके हैं. इसके अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. पिछला चुनाव वे 2013 में लोरमी से हार गए थे. वे अजीत जोगी के बेदह करीबी माने जाते हैं. जब अजीत जोगी ने नई पार्टी बनाई तो वे अजीत जोगी के साथ उनकी पार्टी में शामिल हो गए. चुनाव से पहले उनके कभी कांग्रेस में तो कभी बीजेपी में जाने की चर्चाएं लगातार होती रहीं. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि वे हारें या जीतें, चुनाव जोगी की पार्टी से ही लड़ेंगे.
माना जा रहा है कि पार्टी में जिस तरीके से परिवारवाद के आरोप लग रहे हैं. उसे देखते हुए पार्टी ने धर्मजीत सिंह को विधानसभा में अपना नेता चुना है.