शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में 22 साल की आयुषी कश्यप शादी नहीं होने से डिप्रेशन में थी और आज उसने आत्महत्या कर ली. आयुशी चार बहन और तीन भाइयों में सबसे छोटी थी. लॉकडाउन और परिवार में किसी की शादी नहीं होने से परेशान आयुषी ने यह कदम उठाया है. परिवार में सबसे बड़ी बहन 38 साल की है.
सरकंडा थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि पुलिस को बंगाली पारा में युवती की सुसाइड की सूचना मिली थी. मामले में मर्ग कायम किया गया है. प्रथम दृष्टया मामले की विवेचना में यह बात आई है कि आयुषी परिवार में किसी की शादी नहीं होने से डिप्रेशन में थी. अभी मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है.