बिलासपुर। जिले में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिलासपुर के सरकंडा थाने के सूर्या चौक चिंगराज पारा में क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कलकत्ता और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में दाव लगा था.
पुलिस के मुताबिक सरकंडा पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सूर्या चौक चिंगराज पारा सरकंडा में जीवन शाह अपने घर में अन्य साथियों को एकत्र कर क्रिकेट सट्टा खेला रहा है. सूचना मिलने के बाद घर पर छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस ने आरोपियों के घर से एलईडी टीवी, सेट-अप बाक्स, 3 नग मोबाइल और 10 हजार 700 रूपए नगदी बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में मोनू उर्फ मनेन्द्र सिंह (32 वर्ष), जीवन शाह (49 वर्ष), गणेश यादव उर्फ बड़कू (55 वर्ष), रवि प्रधान (28 वर्ष) शामिल है. सभी आरोपी बिलासपुर जिले के ही रहने वाले है.