बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लग्जरी कार में गांजा तस्करी करते 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 11 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है. दरअसल ओडिशा से गांजा की तस्करी कर आरोपी मध्यप्रदेश ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन इसी बीच मुखबिर की सूचना पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने विशेष टीम तैयार की और सरहदी इलाके से सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई.

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद यूसुफ, मंगल साहू, प्रशांत सेन, दीपक तिवारी, सतीश गुप्ता और रवि साहू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 110 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए आंकी गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20B के तहत कार्रवाई की गई है.

इस कार्रवाई में निरीक्षक हरविंदर सिंह, निरीक्षक कलीम खान उप निरीक्षक शांत कुमार साहू, उप निरीक्षक अजय बारे, सहायक उपनिरीक्षक हेमन्त सिंह, आरक्षक सोनू पाल, तदबीर पोरटे, दीपक उपाध्याय, सरफराज खान, जय साहू, विकास यादव, संजीव जांगड़े, गोविंद शर्मा, मुकेश वर्मा, दीपक यादव और अविनाश पांडेय की मुख्य भूमिका रही है.