बिलासपुर। नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के बाद अब उनकी पत्नी और मां भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है. जिसके बाद सभी को घर पर ही होम आइसोलेट किया गया है. इससे 10 दिन पहले जल विभाग का इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव मिला था. आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं के संपर्क में आने से निगम आयुक्त संक्रमित हुए है.

दरअसल कल निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कुछ दिन पहले उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. खुद पॉजिटिव आने के बाद घर से सदस्यों का भी कोरोना जांच कराया. आज आई रिपोर्ट में पत्नी और मां कोरोना पॉजिटिव निकली है.

बता दें कि निगम आयुक्त कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी लगातार शहर में एक्टिव रहे है. निगम क्षेत्र के कन्टेंमेंट जोन का दौरा करते रहते थे. वहीं बिलासपुर जिले में आज अभी तक 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है.