बिलासपुर। बिलासपुर एयरपोर्ट को बिलासा एयरपोर्ट के नाम से और इंग्लिश मीडिया स्कूल को शेख गफ्फार के नाम से जाना जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में पांच सौ करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए इसकी घोषणा की.

सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि केंद्र सरकार के चावल नहीं लेने के कारण धान खरीदी में रुकावट है. शराब बंदी को लेकर पूर्व सीएम से पूछा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्यों नही किया. पूर्व सीएम रमन सिंह से सीएम भूपेश बघेल ने पूछा है कि उन्होने कर्ज क्यों लिया, हमने तो किसानों के लिए लिया है. केंद्र द्वारा बात नहीं सुने जाने पर भूपेश बघेल ने कहा कि अभी बात चल रही है, बात नही बनेगी तो देखेंगे. बिलासपुर में रेत माफिया पर जल्द ही कार्रवाई करने की बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही है.

इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के बिलासपुर आगमन पर एसईसीएल हेलीपेड पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक रश्मि आषीष सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, राजेन्द्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.