वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूकंप अटल आवास में मंगलवार को एक दंपत्ति की मौत ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया। घर के अंदर पत्नी की लाश बिस्तर पर और पति की लाश पंखे से लटकती मिली। प्राथमिक जांच में पुलिस इसे पत्नी की हत्या के बाद पति द्वारा की गई खुदकुशी का मामला मान रही है। घटनास्थल से दीवार पर लिपस्टिक से लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पत्नी के चरित्र को लेकर पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

कैसे सामने आया मामला
पुलिस को सुबह सूचना मिली कि अटल आवास के एक कमरे में रहने वाले सफाईकर्मी दंपत्ति नेहा उर्फ शिवानी तांबे और राज तांबे कई घंटों से बाहर नहीं निकले। दरवाजा खोलने पर दोनों की लाशें संदिग्ध हालत में मिलीं। शिवानी की लाश कमरे के बिस्तर पर पड़ी थी। राज तांबे का शव पंखे से फांसी के फंदे पर लटके मिले।
10 साल पुराना प्रेम विवाह, तीन बच्चे
जांच में सामने आया कि राज और शिवानी ने करीब 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों सफाईकर्मी के रूप में काम करते थे और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। घटना के समय बच्चे घर पर नहीं थे।
दीवार पर मिला सुसाइड नोट, पत्नी के गले पर खरोंच के निशान
पुलिस को कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से लिखा सुसाइड नोट मिला है। इसमें राज ने पत्नी के चरित्र पर शक जताते हुए एक युवक का नाम लिखा है। पुलिस के अनुसार, यह नोट पति द्वारा मौत से पहले लिखा गया प्रतीत होता है। वहीं शिवानी के शव की जांच में पुलिस को गले पर खरोंच और दबाव के निशान मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि राज ने गुस्से में उसकी हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। हालाँकि, पुलिस अभी इस कोण को प्राथमिक मानकर आगे की जांच में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दंपत्ति के परिजनों, पड़ोसियों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल-साक्ष्यों की जांच के बाद ही मौतों की असली वजह और घटनाक्रम स्पष्ट होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

