छत्तीसगढ़ में दिन-ब-दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है. अपराधी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बेखौफ होकर चोरी या ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि खुलासे में यही सब बातें निकलकर सामने आती है कि चोर अपनी मंहगे शौक या फिर जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंंजाम देते हैं.

बिलासपुर। सीपत थाना इलाके के नवाडीह चौक स्थित इंडिया वन के एटीएम में अज्ञात चोर पैसा चोरी करने पहुंचे थे. लेकिन ये चोर पैसा निकाल पाने में नाकाम हुए, तो एटीएम ही उखाड़कर ले गए. एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश की, पर उसमें असफल होने के बाद पास में ही मौजूद तालाब में पैसों से भरे एटीएम मशीन को फेंककर फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक मामला रविवार देर रात नवाडीह का है, जहां चोर प्राइवेट कंपनी इंडिया वन के एटीएम लूटने की फिराक में थे. एटीएम में तोड़फोड़ की, फिर भी पैसे नहीं निकाल पाए. इसके बाद एटीएम मशीन को ही अपने साथ ले गए. नौसिखिया चोरों ने लाख कोशिश की, लेकिन अपने मंशूबों पर खरा नहीं उतर सके. जिसके बाद एटीएम मशीन को पास के ही तालाब में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके-ए-वारदात पर पहुंचे एसपी समेत पुलिस की टीम ने एटीएम को बरामद कर लिया.

इस मामले में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि देर रात सीपत थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम उखाड़ कर ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. एटीएम और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. जिससे आरोपियों का सुराग मिल सके. फिलहाल एटीएम मशीन पास के ही तालाब से बरामद कर ली गई है. एटीएम में करीब 4 से 5 लाख कैश थे, जो कि सुरक्षित है. अज्ञात चोर एक भी पैसे नहीं निकाल पाए हैं.