बिलासपुर. इंदौर की फ्लाइट बंद होने के विरोध में आज बिलासपुर शहर बंद कर विरोध जताया जा रहा. पहले भोपाल और अब इंदौर की फ्लाइट बंद करने से लोग नाराज हैं. 25 मार्च से बिलासपुर-इंदौर की फ्लाइट बंद की गई है. इसका विरोध हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति के बैनर तले बिलासपुर बंद कर किया जा रहा.

लोगों ने दिल्ली फ्लाइट का अधिक किराया बढ़ाए जाने का भी विरोध किया है. तमाम व्यापारी संगठन, फल-सब्जी, चेम्बर्स ऑफ कामर्स, क्रेडाई संघ, प्राइवेट स्कूल समेत अन्य ने बिलासपुर बंद का समर्थन किया है. शहर बंद कराने हवाई सेवा समिति के सदस्य बाइक रैली निकालकर शहर भ्रमण कर रहे. कई इलाकों में बंद का असर दिख रहा तो कहीं दुकानें खुली हैं.