रायपुर। रेल यात्रियां की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा बिलासपुर एवं भगत की कोठी के मध्य 08245/ 08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 09 जनवरी, 2021 एवं बीकानेर से 12 जनवरी, 2021 से यह स्पेशल ट्रेन चलेगी । रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक यह गाड़ी चलती रहेगी ।
यह गाडी बिलासपुर से बीकानेर के लिए 08245 नंबर के साथ (प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार) को चलेगी एवं बीकानेर से बिलासपुर के लिए 08246 नंबर के साथ (प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार) को चलेगी । यह गाड़ी में 05 एसी थ्री, 02 एसी टू , 07 स्लीपर, 04 सामान्य तथा 02 पावरकार सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।
इस गाडी की विस्तृत समय सारणी निम्नानुसार है-