तखतपुर, अभिषेक सेमर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशभर में विधानसभावार शुरू हुए दौरे का प्री-इफेक्ट बिलासपुर के स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिल रहा है. इन दिनों बिलासपुर CMHO डॉ. प्रमोद महाजन जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में औचक निरीक्षण और पड़ताल के दौरे पर हैं.

यहां स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ प्रोटोकॉल और डॉक्टर समेत स्टाफ की उपस्थिति पर विशेष फोकस किया जा रहा है. वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और अन्य स्टॉफ के खिलाफ लेट-उपस्थित होने के खिलाफ CMHO की कागजी कार्रवाई भी लगातार जारी है. इस निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रमोद महाजन उपस्थित डॉक्टर को शो कॉज नोटिस जारी कर 1 दिन का वेतन रोकने का भी आदेश दे रहे हैं. वहीं माकूल जवाब नहीं मिलने पर वेतन वृद्धि रोकने तक की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : इन बच्चों को हेलिकॉप्टर राइड कराएगी सरकार, सीएम बघेल ने की घोषणा…

सीएमएचओ ने खुद संभाला ओपीडी

बता दें कि डॉ. प्रमोद महाजन बिलासपुर जिले के तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि ड्यूटी में तैनात सभी डॉक्टर गायब हैं. वहीं मरीज ओपीडी में डॉक्टर से चेकअप कराने के लिए मरीज पहुंचे हुए थे. लेकिन डॉक्टरों के नदारद रहने के कारण सीएमएचओ खासा नाराज दिखे और अस्पताल पहुंचे मरीजों का इलाज करने के लिए खुद ओपीडी संभाला.