बिलासपुर। कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने शुक्रवार क महाराणा प्रताप चौक पर बनाये जा रहे फ्लाई-ओव्हर, व्यापार विहार सड़क एवं व्यापार विहार में बनाये जा रहे प्लेनेटोरियम का मुआयना किया। उन्होंने कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर ने फ्लाई-ओव्हर के निर्माण की धीमी गति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसे 15 मार्च तक पूर्ण करें, वहीं रेल्वे के साथ आ रही तकनीकी बाधा को शीघ्र निराकृत करने के भी निर्देश दिये. इसके साथ उन्होंने निर्माण कार्य में मजदूरों की संख्या बढ़ाने कहा। वहीं व्यापार विहार रोड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नालियों को ढंकने का कार्य किया जाए, जिससे वहां रहने वाले लोगों को समस्या न आये। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने बताया कि व्यापार विहार सड़क का कार्य 30 प्रतिशत बाकी है, जिसे कलेक्टर ने डेढ़ माह में पूर्ण करने कहा।

व्यापार विहार में स्थित निर्माणाधीन प्लेनेटोरियम का भी कलेक्टर ने मुआयना किया। 200 सीटर प्लेनेटोरियम का निर्माण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होंने सभी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य पूरा करने कहा जिससे कि शहरवासियों के लिये यह उपयोगी साबित हो सके। स्मार्ट सिटी के अधिकारी ने कलेक्टर को बताया कि इस प्लेनेटोरियम में दो लेक्चर हाॅल, ऑफिस रूम एवं कैफेटेरिया बनाया जा रहा है। साथ ही बाहर गार्डन में अर्बन फाॅरेस्ट भी निर्मित किया जाएगा।

कलेक्टर ने प्लेनेटोरियम के बाहर बनाये जा रहे गार्डन एवं तालाब का भी जायजा लिया और निर्देश दिया कि इस कार्य को भी अन्य कार्यों के साथ शुरू करते हुए जल्द पूरा करें। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।