वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। शहर में देर रात गश्त पर निकली पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए एक आदतन चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। घटना देवेंद्र नगर इलाके की है, जहां एक सूने मकान में चोरी की वारदात के बाद आरोपी पुलिस की नज़र में आ गया। पुलिस की तेज़ कार्रवाई से न केवल आरोपी पकड़ा गया, बल्कि चोरी गया सामान भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

मंगलवार देर रात पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग टीम नियमित गश्त पर थी। तभी एक युवक जवानों को देखते ही घबराकर तेज़ी से भागने लगा। उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए पुलिस जवानों ने बिना देर किए उसका पीछा किया। कुछ ही दूर दौड़ाने के बाद आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान सकरी आवास पारा निवासी संजय ध्रुव के रूप में हुई, जो पहले भी कई चोरी के मामलों में शामिल रह चुका है।

जवानों ने जब उसकी तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए। आरोपी के पास से सोने–चांदी के जेवरात और नगदी बरामद हुई, जिनकी पहचान हाल ही में देवेंद्र नगर में चोरी हुए सामान के रूप में की गई। जांच में सामने आया कि जब घर पूरी तरह खाली था, उसी वक्त आरोपित संजय ध्रुव ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया था।

पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। फुटेज में आरोपी को चोरी के बाद तेज़ी से भागते और उसके पीछे दौड़ते पुलिसकर्मियों को साफ देखा जा सकता है।

देखें VIDEO

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि संजय ध्रुव एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई प्रकरण चल रहे हैं। पुलिस उसके पुराने मामलों की फाइल खंगाल रही है और यह भी जांच कर रही है कि कहीं वह किसी अन्य वारदात में शामिल तो नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H