वीरेंद्र गहवई,बिलासपुर। दिवाली के अवसर पर बाजार में घूम-घूमकर इनाम मांगने वाले किन्नरों की लड़ाई अब कलेक्ट्रेट तक पहुंच गई. किन्नर अपने साथ हुए पिटाई की शिकायत पुलिस से करती थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी. इसलिए कलेक्टर से मिलने पहुंची किन्नर ने अपने कपड़े फाड़ लिए.
पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है. अटल आवास सरकंडा में रहने वाली किन्नर रजिया बाजार में भीख मांगने जाती है, तो शहर के दो और ग्रुप के किन्नर रजिया के साथ मारपीट करते हैं. रजिया ने मामले की शिकायत कई बार सरकंडा थाना में की है, लेकिन कोई करवाई नहीं होने पर वह कलेक्ट्रेट आई थी.
कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर से मुलाकात नहीं होने किन्नर रजिया ने अपने कपड़े फाड़ लिए. मामले की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची. जहां किन्नर को समझाइस देते हुए मामले की जानकारी ली. तब मारपीट किए जाने की जानकारी सामने आई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Divya Agarwal का किन्नर लुक, फोटो देख पहचान पाना मुश्किल
घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस की रक्षा टीम को बुलाई. रक्षा टीम किन्नर रजिया को लेकर सरकंडा थाना गई है. पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को बुलाकर करवाई करने की बात किन्नर से कही है. तब किन्नर उनके साथ चली गई.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक