वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के कांग्रेस भवन में आयोजित युवा कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में आज उस वक्त जमकर हंगामा हुआ, जब कांग्रेस भवन के बाहर आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. कांग्रेस भवन के अंदर प्रदेश महासचिव अखिलेश देवांगन बैठक लेते रहे और इधर बाहर युवा कांग्रेसी जमकर एक दूसरे पर लात-घूसों की बरसात करते रहे. तनाव को देखते हुए सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसके बाद नेताओं ने कांग्रेस भवन में ताला जड़ दिया.
युवा कांग्रेस के दो गुटों में लात-घूसों की बरसात
दरअसल कांग्रेस की युवा विंग को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की गई थी. बैठक में प्रदेश के महासचिव अखिलेश देवांगन ने पहुंच हुए थे. कांग्रेस भवन में अंदर बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनका मनोबल को बढ़ाने का काम किया जा रहा था, लेकिन अचानक बाहर दो गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद दोनों ओर से लात-घूसों की बरसात होने लगी.
अनुशासन को लेकर उठ रहे सवाल
मारपीट के बाद माहौल एकदम तनावपूर्ण हो गया. जिसके बाद कांग्रेस भवन को बाहर से ताला भी लगा दिया गया. मारपीट की भनक पड़ते ही कांग्रेस के युवा नेता बाहर पहुंचे और विवाद को शांत कराया. सिविल लाइन पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवा कांग्रेस के नेताओं को अलग किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल तनावपूर्ण बना रहा. बीच-बीच में युवा एक दूसरे पर बरसते भी दिखे. गहमागहमी के बीच एक बार फिर कांग्रेस के युवा विंग के अनुशासन को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
प्रदेश महासचिव ने अनुशात्मक कार्रवाई की कही बात
बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी में किस तरह की अनुशासनहीनता बढ़ रही है. यह कांग्रेस में आज देखने को मिला. कार्यक्रम खत्म होते ही मीडिया से बात करते हुए प्रदेश महासचिव अखिलेश देवांगन ने मारपीट की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की. मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशात्मक कार्रवाई की बात कही.
गोड़पारा और मंगला के लोगों के बीच हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि गोड़पारा और मंगला के लोगों के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा था. जैसे ही आज दोनों पक्ष कांग्रेस भवन के बाहर टकराए, तो किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई. फिर क्या था बड़े नेता के नाम होने और युवाओं के जोशीले अंदाज की वजह से दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. हालांकि इस मारपीट में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन अनुशासन को लेकर कांग्रेस के युवा विंग में एक बार फिर सवाल उठने लगे है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक