वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में बड़ी वारदात हुई है. इस वारदात की गूंज प्रदेशभर में है. इसी बीच इस गोलीकांड में बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि शूटरों ने संजीव त्रिपाठी को चारों तरफ से घेर लिया था. इसके बाद एक के बाद एक फायरिंग की है. सड़क पर गोलियों के छर्रे बिखरे पड़े हैं. मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है.

दरअसलस, संजीव त्रिपाठी को गोली मारी गई है. इस गोलीकांड़ में संजीव की मौके पर मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कुदुदंड का रहने वाला था. संजीव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था.

https://youtu.be/1rx75bztOKg

बताया जा रहा है कि संजीव के कार को घेरकर गोलियां बरसाई गई है. कार को घेरकर दोनों ओर से फायरिंग की गई है. बताया जा रहा है कि अपने गांव सांवाताल के फार्म हाउस से संजीव लौट रहे थे.

इसी वक्त स्विफ्ट डिजायर कार सवार युवक पीछा कर रहे थे. सकरी बाईपास के पास स्पीड ब्रेकर में कार स्लो हुई, तो लिया हमला किया गया. कार सवार आरोपियों ने संजू को दोनों ओर से घेरकर फायरिंग की है.

कहां कहां लगी गोलियां

सिर, पेट में गोलियां लगी है. आपसी विवाद में गोली चलने की आशंका जताई जा रही है. सकरी बाईपास चौक में घटना हुई है. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं.

क्या बोली SSP पारुल माथुर ?

मामले को लेकर एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि ये घटना पेंड्रीडीह बायपास के पास हुई है. उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्विफ्ट डिजायर और एक बाइक में दो से तीन लोगों के आने की जानकारी मिली है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल से गोलियों के करीब 7 खाली खोखे मिले हैं. मृतक के सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत होने की आशंका है.

मौका-ए-वारदात पर मिले 7 खाली खोखे

एसएसपी ने बताया कि मामले में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है. साथ ही मृतक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में इसी साल उसके भाई ने मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में मृतक की पत्नी और उनके परिवार से जानकारी जुटाई जा रही है. किसी तरह की धमकी या चेतावनी मिलने की जानकारी भी परिवार से ली जा रही है. फिलहाल पहले जो संपत्ति विवाद का मामला सामने आ रहा है उसकी भी जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus