वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में छात्र अर्सलान अंसारी की संदिग्ध मौत और विश्वविद्यालय में कथित अनियमितताओं को लेकर आज दोपहर NSUI कार्यकर्ताओं और कांग्रेस से जुड़े छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मुख्य गेट पर चढ़ गए और जोरदार नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की और झड़प हुई।

प्रदर्शन की शुरुआत से पहले, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग कर जवान तैनात किए थे। लेकिन छात्रों और NSUI कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार बढ़ती गई। NSUI नेताओं के नेतृत्व में छात्र लगातार “न्याय दो, जवाब दो” जैसे नारे लगाते हुए गेट पर चढ़ गए।
देखें VIDEO
छात्रों का आरोप है कि अर्सलान अंसारी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने न तो स्पष्ट जानकारी दी और न ही पारदर्शी तरीके से जांच कराई। पुलिस ने जांच में मौत को दुर्घटना बताया और घटना स्थल को डेंजरस प्लेस के रूप में चिन्हित किया। छात्र का शव पहले विश्वविद्यालय के तालाब से मिला था। इस घटना ने छात्रों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। प्रदर्शनकारी और NSUI ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्र-विरोधी रवैया और लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

SSP रजनेश सिंह ने बताया कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और हॉस्टल से लेकर डेंजरस प्लेस तक जिम्मेदारों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि GGU के प्रशासनिक अफसर फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं और छात्र नेताओं से बातचीत भी जारी है। वहीं, NSUI और छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे अर्सलान अंसारी की मौत और प्रशासन की लापरवाही के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

