बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में 25 जनवरी की शाम हुए गोलीकांड के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एक्शन मोड में आ गए है. क्योंकि चाक-चौबंध व्यवस्था के बीच ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश के बाद कारोबारी को गोली मार दी गई थी. जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे. यही वजह है कि एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आज बिलासागुड़ी में शहर के सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधों की समीक्षा की.

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सीएसपी और थाना प्रभारियों को ऑफिस में बैठे रहने के बजाय फिल्ड में जाकर काम करने को कहा है. उन्होंने प्रतिदिन शाम 6 बजे से 8 बजे तक फील्ड में रहकर सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों को भीड़ भाड़ वाले इलाके, मार्केट, कॉलोनी इत्यादि में जाकर पेट्रोलिंग करने की हिदायत दी है.

इसके अलावा बिना नंबर वाली गाड़ियों को जब्त कर थाना लाकर तस्दीक करने, कागज चेककर उचित कार्रवाई के बाद ही छोड़ने और  तीन सवारी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही जनता से भी अपील है कि बिना नंबर की गाड़ियों का उपयोग ना करें. वाहन चलाते समय वाहन के कागजात अनिवार्य रूप से रखें, ताकि चेकिंग में लगे पुलिस जवान द्वारा यह चेक किया जा सके कि वाहन चोरी या किसी अपराध से संबंधित तो नहीं है.

एसपी ने शहर में नशे के कारोबार करने वाले गांजा, नशीली गोलियां, सिरप, शराब, नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री करने वाले और  जुआरियों-सटोरियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं असामाजिक तत्वों, गुंडा, बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.