बिलासपुर। आज देश का सबसे गर्म दिन रहा बिलासपुर का. मौसम विभाग के अनुसार तापमान रहा 49.3. छत्तीसगढ़ के इतिहास में इससे ज़्यादा गर्म दिन कभी नहीं रहा. इससे पहले छत्तीसगढ़ में सबसे ज़्यादा गर्मी चांपा में 48.3 डिग्री थी. रायपुर में सबसे ज़्यादा गर्मी 47.7 डिग्री थी. हांलाकि प्रदेश के दूसरे शहर आश्चर्यजनक रुप से 45 डिग्री के आसपास रहे.
रायपुर में पारा केवल 45 डिग्री तक चढ़ा जबकि दुर्ग और राजनांदगांव में गर्मी 44 डिग्री के आसपास रही.
आमतौर पर छत्तीसगढ़ में बामुश्किल सबसे गर्म दिन 46 या 47 के बीच रहता है लेकिन इस बार सारे रिकार्ड धराशायी हो गए.
मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में लू चलने की चेतावनी जारी की है.