बिलासपुर। आईपीएल क्रिकेट 2020 में सट्टा लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिलासपुर जिले के सिविल लाइन पुलिस और साइबर टीम ने राजस्थान रायल और किग्स इलेवन पंजाब के बीच रहे मैच में सट्टा खिलाते 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक नग LED-TV, एक नग TV, दो नग सेटप बाक्स, 15 नग मोबाइन फोन, 10 हजार नगद और करीब 50 लाख रुपए की सट्टा पट्टी जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक IPL सट्टा खेलाने वालों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान के मार्गदर्शन में अवैध रूप से आईपीएल सट्टा खेलाने वालों के खिलाफ थाना सिविल लाइन के थाना प्रभारी प्र.उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि चंद्राकर के नेतृत्व में टीम और साइबर टीम ने विशेष अभियान चलाया.
बीती रात सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार कालोनी में IPL मैच में सट्टा खिलाते आरोपी शैलेष कुमार कश्यप ( 44 वर्ष), रूपेश खोबरागडे (32 वर्ष), देव कुमार साहू (19 वर्ष), विनोद यादव ( 38 वर्ष) को गिरफ्तार किया है.