प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले के राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने आज रैली निकालकर प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में जिले भर के एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार संघ के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. विरोध बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी बीते दिनों कवर्धा एसडीएम विपुल गुप्ता के परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर था.
दरअसल कानन पेंडारी के अधीक्षक, जो कि वन विभाग के कर्मचारी है विवेक चौरसिया पर आरोप है कि उन्होंने एसडीएम की पत्नी के साथ बदसलूकी की थी. उन्होंने अधीक्षक के वॉश रूम का इस्तेमाल करने पर नाराजगी जाहिर करते एसडीएम के पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया था. जैसे ही यह ख़बर एसडीएम विपुल गुप्ता को मिली वैसे यह मामला पेंडारी से निकलकर थाने तक पहुँच गया और फिर थाना और जिला प्रशासन से होते हुए मुख्य सचिव तक. बीते दो दिनों से लगातार इस मामले में राज्य प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों ने घटना की निंदा करते हुए विवेक चौरसिया पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.