शशिकांत डिक्सेना,कटघोरा। बिलासपुर रोड स्थित अमन फेब्रिकेशन के प्रोपाइटर आउट कारोबारी यूसुफ काजी का शव कल देर रात घर के पास ही मौजूद हुसैन सागर से बरामद कर हुआ है. यूसुफ काजी दीवाली की रात 10:30 बजे से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए थे. पुलिस और परिजन सरगर्मी से तलाश में जुटे हुए थे. इसी बीच ठीक 24 घंटे बाद तालाब के मुहाने पर लाश नजर आई. पुलिस ने बताया कि छानबीन में मृतक के जेब से उसका मोबाइल और करीब एक लाख रुपये से ज्यादा रकम भी बरामद किया गया है.
कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत की असल वजह सामने आ पाएगी. दूसरी तरफ मृतक के भाई इरशाद काजी ने इसे हत्या करार दिया है. हालांकि वह भी हत्या की वजह नहीं बता पा रहे है. उन्होंने पुलिस की जांच से संतुष्टि जताई है.
यूसुफ काजी को आखिरी बार कुछ स्थानीय युवकों के साथ घटना की रात हुसैन सागर के घाट पर देखा गया था. दावा यह भी किया जा रहा है कि सभी उस वक़्त शराब के नशे में थे. आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में ही यूसुफ काजी सम्भवतः तालाब में गिरे हो और डूबने से उनकी मौत हुई हो.
परिजनों ने बताया कि यूसुफ काज़ी एक अच्छा तैराक था, लेकिन इस तालाब में डूबना भी संदेह की स्थिति लग रहा है और यह भी बताया कि यूसुफ शुरू से ही खेल के प्रति अच्छी रुचि रखता था. आत्महत्या जैसे कोई कारण नहीं लग रहा है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो जाएगा कि मौत की असली वजह क्या हो सकती है.
वहीं नगर के लोगों ने पुलिस गस्ती पर भी सवाल उठाया है कि क्षेत्र में जुआ और शराब खोरी की वारदात बढ़ गई है, जिस पर पुलिस सख्ती से पेश नहीं आ रही है. पुलिस को इस ओर ठोस कदम उठाने की जरूरत है.