कोरबा। विवाहित महिला से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने योग गुरु दूल्हे को मंडप से गिरफ्तार किया है. दूल्हा सात फेरे लेने से पहले ही हवालात पहुंच गया है. महिला का आरोप है कि उससे शादी करने का वादा कर दूसरी युवती से ब्याह रचाने जा रहा था.
पूरा मामला कोरबा जिले के रामपुर चौकी इलाके का है. बिलासपुर निवासी विवाहित महिला से शारीरिक संबंध बनाने और फिर किए गए वादे से मुकर जाने के बाद महिला सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी दुर्गेश राठौर योग शिक्षक है, जो कि कोरबा जिले का रहने वाला है. आज खरमोरा के राठौर भवन में दूसरी युवती से विवाह कर रहा था. इसी दौरान बिलासपुर से आई पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
रामपुर चौकी प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी से भी मदद के लिए बल उपलब्ध कराया गया था. बताया जा रहा है कि आरोपी सिविल लाइन इलाके में महिला को योग सिखाता था. इसी बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और फिर शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: किसानों के ‘भारत बंद’ को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी दिया समर्थन, व्यापार रहेगा बंद
इस मामले में बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित महिला ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए आज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला पहले से ही शादीशुदा है, लेकिन किसी वजह से पति और बच्चों से अलग रह रही थी. महिला ने योग शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. आरोपी की आज शादी थी, उससे पहले ही उसकी गिरफ्तारी हुई है. आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने राज्यपाल से की मुलाकात, कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल, कहा- धार्मिक स्थलों का तोड़फोड़ कर जनभावनाओं के साथ कर रही खिलवाड़