वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। शहर के सकरी इलाके में जमीन के एक बड़े सौदे को लेकर गंभीर विवाद खड़ा हो गया है। खरीदार मनोज सिंह ठाकुर ने टैगोर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च सेंटर, सकरी के संस्थापक सुकांत विश्वकर्मा पर भारी-भरकम रकम लेने के बावजूद पूरी जमीन का पंजीयन न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

53.24 लाख रुपये देने का दावा, लेकिन पंजीयन नहीं हुआ पूरा
शिकायतकर्ता मनोज सिंह ठाकुर के मुताबिक, उन्होंने अपने एक साझेदार के साथ मिलकर मौजा सकरी की कुल 52 डिसमिल जमीन के लिए 55 लाख रुपये में सौदा तय किया था। नोटरी इकरारनामा होने के बाद मनोज ने 53 लाख 24 हजार रुपए की राशि आरटीजीएस, चेक और नगद सहित विभिन्न माध्यमों से सुकांत विश्वकर्मा को अदा कर दी।

मनोज का आरोप है कि भुगतान के बाद भी विक्रेता ने केवल 28 डिसमिल जमीन ही पॉवर ऑफ अटर्नी और पंजीयन के माध्यम से उनके नाम स्थानांतरित की, जबकि शेष 24 डिसमिल जमीन का पंजीयन लगातार टालता रहा। शिकायतकर्ता के अनुसार, कई बार आग्रह करने के बावजूद सुकांत विभिन्न बहाने बनाकर प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाता रहा।

जमीन महंगे दाम पर किसी और को बेचने की आशंका
मनोज सिंह ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया है कि बचे हुए हिस्से की जमीन को अधिक रकम में बेचने के लालच में सुकांत विश्वकर्मा ने संभवतः किसी अन्य व्यक्ति मोहम्मद आदिल, निवासी यदुनंदन नगर, और City Real Estate के साथ नया सौदा करने की कोशिश की है। मनोज का कहना है कि यदि ऐसा हुआ, तो उन्हें लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

एसएसपी से की कार्रवाई की मांग
मनोज सिंह ठाकुर ने अपनी शिकायत में मांग की है कि मामले की तुरंत जांच कराई जाए और सुकांत विश्वकर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

