हरिओम श्रीवास,मस्तूरी। बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के दो अलग-अलग मामले में शादी का झांसा देकर युवकों ने शारीरिक शोषण किया. जब शादी की बारी आई, तो फरार हो गए. दोनों पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने पेंड्रा निवासी 26 वर्षीय आरोपी योगेश रजक और कोरिया निवासी 30 वर्षीय आरोपी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है.
मस्तूरी पुलिस के अनुसार मस्तूरी थाने में दो पीड़ित महिलाओं ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराई थी. पहले मामले में पीड़िता ने बताया कि उसकी पहचान 3 वर्ष पूर्व रिश्तेदार के यहां शादी में आए पेंड्रा निवासी योगेश रजक से हुई थी. तब से मोबाइल के माध्यम से बातचीत कर एक दूसरे को पसंद कर लड़के द्वारा शादी का प्रस्ताव रखकर शारीरिक संबंध बनाया जा रहा था. कुछ दिन पहले लड़की के द्वारा शादी करने की बात कही, तो आरोपी मोबाइल बंद कर बातचीत करना बंद कर दिया. जिस पर पीड़िता की लिखित आवेदन पर थाना मस्तूरी में अपराध दर्ज किया गया.
दूसरे मामले में पीड़िता ने बताया कि तलाकशुदा है, लेकिन एक वर्ष पहले कोरिया निवासी जितेंद्र कुमार धीवर से हुई. बातचीत के बाद उसने शादी का प्रस्ताव रखा और करीब एक महीने से उसके घर में रह रहा था. इस दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जितेंद्र अपने घर चिरमिरी जाने के बाद फोन से बातचीत करता था और बीच-बीच में उससे मिलने के लिए आता रहता था. जब लड़की ने शादी के लिए बात की, तो मोबाइल से बातचीत करना बंद कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर मस्तूरी थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया.
महिला संबंधित अपराध को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर टीम दोनों जिले में भेजा गया. एक आरोपी को पेंड्रा और दूसरे आरोपी को कोरिया जिले से गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया है.