रायपुर. कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए सभी बढ़ चढ़कर हिस्से ले रहे हैं. बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक माह का वेतन मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में देने की घोषणा की है.

विधायक शैलेश पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर में मौजूदा हालात  को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एक महीने का वेतन देने की इच्छा प्रकट की है.

देखिये विधायक कि लिखी चिट्ठी  …

माननीय श्री चरणदास महंत जी
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ विधानसभा
रायपुर

विषय— एक माह वेतन मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में देने संबंधित

आदरणीय महोदय

उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि इस समय विश्व मे जिस प्रकार की कोरोना वायरस से महामारी फैली हुई है उससे हमारा छत्तीसगढ़ भी अछूता नही है और राज्य के ऊपर एक बहुत बड़ा संकट आया है। वैसे राज्य सरकार और सभी प्रदेश वासी अपने अपने तरीके से इससे उभरने के लिए तन मन और धन से जुटे हुए है। लेकिन ये एक बड़ी समस्या भी है इसको हम सब को मिलकर इससे बाहर आना होगा जिसमें बहुत सारे धन की भी जरूरत लगेगी।
महोदय मैं आपसे निवेदन करता हु की मेरा एक छोटा सा सहयोग कि एक माह का वेतन मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में लेने की कृपा करें जिससे प्रदेश को इस गंभीर समस्या से निपटने में सहायता मिल सके।

सादर

शैलेश पाण्डेय
विधायक बिलासपुर
विधानसभा क्षेत्र 30
दिनांक 23 मार्च 2020