बिलासपुर. रेलवे परिक्षेत्र के बुधवारी बाजार की गुमटियों में मंगलवार की रात भीषण आग लग गई थी. जिसमें कई दुकानें जलकर खाक हो गई. इसे लेकर नगर विधायक शैलेष पांडेय ने शासन और बिलासपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की अपील की है.
शैलेष ने इस संबंध में कलेक्टर से भी बात तक व्यापारियों को हुए नुकसान के लिए उन्हें आर्थिक रूप से राहत प्रदान करने की अपील की है. शैलेष पांडेय का कहना है कि रेलवे पैसा तो लेती है, लेकिन सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं करती. रेलवे के पास एक फायर ब्रिगेड तक नहीं है.