वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। शहर के मशहूर मौसाजी स्वीट्स के सभी प्रतिष्ठानों पर बीते रविवार शाम रायपुर और बिलासपुर की संयुक्त जीएसटी टीम सर्वे के लिए पहुंची। इस दौरान टीम ने दुकानों के रिकॉर्ड और दस्तावेजों की जांच की, जिसमें कंप्यूटर सिस्टम, बिल बुक और अन्य संबंधित कागजात शामिल थे।

चार सदस्यीय टीम ने निरीक्षण के दौरान सभी कंप्यूटर सिस्टम को अपने नियंत्रण में लेकर व्यापारिक लेन-देन और जीएसटी से संबंधित रिकॉर्ड की विस्तृत समीक्षा की।
गौरतलब है कि इस प्रकार के सर्वेक्षण पारदर्शिता बढ़ाने और व्यापारिक रिकॉर्ड की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर किए जाते हैं। स्थानीय व्यापारियों ने टीम के काम में सहयोग किया और बताया कि कार्रवाई शांति और अनुशासन के साथ संपन्न हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


