रायपुर.बिलासपुर-कवर्धा नेशनल हाईवे का निर्माण जल्द शुरु किया जायेगा और इसके लिये आज से लोक निर्माण विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरु कर दी है.लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में पीडब्ल्यूडी विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि टेंडर से संबंधित समस्त प्रक्रिया दो महीने में पूरी कर ली जायेगी और इसके बाद निर्माण कार्य शुरु करा दिया जायेगा.उन्होनें बताया कि नेशनल हाईवे के मापदंड के अनुरुप अब बिलासपुर-मुंगेली-कवर्धा सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर की जायेगी.साथ ही मुख्य सड़क के दोनों ओर दो-दो मीटर की सर्विस लेन बनाई जायेगी.सड़क चौड़ीकरण के लिये विभाग ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है,जो जल्द पूरी हो जायेगी.
पीडब्ल्यूडी सचिव सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि बिलासपुर-मुंगेली-कवर्धा नेशनल हाईवे के तहत तखतपुर,मुंगेली,पंडरिया और पांडातराई में बायपास सड़कों का निर्माण किया जायेगा.मुंगेली में बायपास सड़क निर्माण के लिये टेंडर प्रक्रिया चल रही है. उन्होनें कहा कि पहले सड़क चौडीकरण का काम किया जायेगा और इसके पूरा हो जाने की स्थिति में बायपास सड़कों का निर्माण कराया जायेगा.मुंगेली में स्टेट हाईवे पर बन रहे बायपास सड़क में हो रही देरी के बारे ंमें सुबोध सिंह ने कहा कि इस सड़क में पुराने टेंडर को निरस्त कर नया टेंडर जारी किया गया है और अब इसके निर्माण कार्य में तेजी आ जायेगी.
रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बन रहे 6 लेन और 4 लेन सड़कों के बारे में विभागीय सचिव ने बताया कि उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि धनेली से पेंड्रीडीह तक की दूरी पर मार्च से पहले वन वे का निर्माण आवश्यक रुप से पूरा कर लिया जाये.मार्च में वन वे का काम पूरा हो जाने से इस मार्ग पर परिवहन करने वालों को आंशिक सुविधा मिल पायेगी.साथ ही विभाग ने इस पूरे काम को जून महीने तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा है,जिसके बाद बिलासपुर और रायपुर के बीच परिवहन करने वालों की सभी परेशानियां समाप्त हो जायेंगी.